
भिवंडी में शांतिनगर पुलिस को मिली 3 आपराधिक मामलों को सुलझाने में कामयाबी
भिवंडी : शांतिनगर पुलिस को गत् दिनों हुए 3 आपराधिक मामलों को सुलझाने में कामयाबी हासिल हुई है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन और वरिष्ठ निरीक्षक शीतल रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनाओं में लिप्त 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 किलो गांजा, 80 ग्राम सोने के जेवरात सहित एक रिवाल्वर, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए जाने में सफलता हासिल की है।
गौरतलब है कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया गया कि पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि आमपाडा स्थित शानदार मार्केट में सोहेल शेख नामक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ आकर गांजा बिक्री किए जाने की फिराक में है। सूचना के उपरांत फौरन ही पुलिस टीम नें जाल बिछाकर गांजा बिक्री की फिराक में जुटे 2 आरोपियों को दबोच कर मोटरसाइकिल की डिक्की में 2 पैकेट में रखे हुए 10 किलो 390 ग्राम गांजा, 2 कीमती मोबाइल सहित करीब 2 लाख 57 हजार 800 का माल बरामद किया।
दूसरी घटना में पुलिस टीम ने टेमघर क्षेत्र स्थित निवासी गोरखनाथ अंकुश म्हात्रे 90 ग्राम सोने के आभूषण बाइक की डिक्की में रखे हुए थे जो अनिल पाल नामक युवक चोरी कर चंपत हो गया था। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की गई तहकीकात के आधार पर आरोपी अनिलपाल को धर दबोच कर 2 लाख 15 हजार रुपये कीमत के 90 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किया।
पुलिस द्वारा सुलझाए गए तीसरे मामले में गत दिनों शांतिनगर भाजी मार्केट स्थित मन्नत गोल्ड ज्वेलर्स की दुकान में रात्रि करीब 9 बजे चांदी की अंगूठी खरीदी करने के बहाने आए युवक ने दुकानदार के गले पर रिवाल्वर रखकर सोना लूटने का प्रयास किया था। सूचना मिलते ही नजदीक ही पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस सिपाही श्रीकांत पाटिल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को धर दबोच कर लूट की घटना को बचाया।
पुलिस ने आरोपी युवक के पास से 1 रिवाल्वर सहित 2 जिंदा कारतूस बरामद किए जाने में सफलता हासिल की है। उक्त घटनाओं की विवेचना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक रवींद्र पाटील, निलेश जाधव, बडगिरे, शेलके, चौधरी,वडे, इथापे, सैय्यद, वेताल, काकड, मोहिते, जाधव,श्रीकांत पाटील,इंगले,पाटील,सानप की टीम ने अंजाम दिया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List