
केंद्रीय मंत्री कराड के खिलाफ नारेबाजी से नाराज पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने कार्यकर्ता को जड़ा थप्पड़
Rokthok Lekhani
महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की पुत्री व पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने सोमवार को अपना आपा खो दिया। खुद के समर्थन में की जा रही नारेबाजी से झल्लाई पंकजा ने एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने उसे खूब खरी-खोटी भी सुनाई। इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम हो गई है। कहा जा रहा है कि पार्टी में अलग -थलग पड़ रही पंकजा मुंडे ने अब डैमेज कंट्रोल की कोशिश शुरू की है।
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड लोगों से रूबरू होने के लिए सोमवार से गोपीनाथ गढ़ से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है। डॉ. कराड यात्रा शुरू करने से पहले गोपीनाथ मुंडे की समाधि पर भी गए। इस मौके पर पंकजा मुंडे, सांसद प्रीतम मुंडे समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। असहज स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गई जब वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड पार्टी की नेता पंकजा मुंडे से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान पंकजा के समर्थकों ने नारे बाजी शुरू कर दी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List