
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता प्रफुल पहुंचे ईडी कार्यालय
Rokthok Lekhani
मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता प्रफुल पटेल 23 अगस्त, सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) कार्यालय में जाते हुए दिखाई दिए। पटेल की कुछ संपत्तियां ईडी की ओर से जब्त की गई है। इस मामले से संबंधित कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए वे ईडी कार्यालय में आए थे, लेकिन प्रफुल पटेल ईडी ऑफिस में ज्यादा देर तक नहीं रुके। पेपर्स पर साइन करके वे तुरंत वहां से निकल गए, लेकिन मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने बताया कि वे क्यों आए थे।
पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर प्रफुल पटेल ने कहा, “काफी दिनों पहले जो प्रॉपर्टी ED ने जब्त की थी। उस प्रॉपर्टी के कंफर्मेशन के लिए उन्हें मेरा हस्ताक्षर लेना था, ज्यादा कुछ और नहीं था।” मुंबई के वरली के पास सीजे हाउस नाम की एक बड़ी सी इमारत है। इस इमारत के बनने से पहले यहां एक छोटी सी इमारत थी। यह इमारत गैंगस्टर इकबाल मिर्ची के कब्जे में थी। इस इमारत का निर्माण प्रफुल पटेल की कंपनी ने करवाया है, इसके बदले प्रफुल पटेल ने इकबाल मिर्ची और उसके परिवार को कुछ प्रॉपर्टी और बड़ी मात्रा में कैश दिया था। ईडी को इस मामले में कुछ गड़बड़ी होने का शक है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List