
सिवनी में बाघ की हड्डियों के साथ पकड़ाया महाराष्ट्र क्षेत्र का शिकारी
Rokthok Lekhani
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित खवासा गांव से 24 अगस्त मंगलवार देर रात दक्षिण सामान्य वन मंडल के अमले ने जबलपुर डब्ल्यूसीसीबी व एसटीएफ की मदद से महाराष्ट्र निवासी एक शिकारी को बाघ की हड्डियों की बोरी सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित बालचंद बरकड़े (40) महाराष्ट्र की सीमा में स्थित छीतापार गांव का निवासी है, जो बाघ के हड्डियों को बेचने की फिराक में बोरी में भरकर मध्यप्रदेश की सीमा में दाखिल हुआ था। गोपनीय सूचना पर कुरई एसडीओ एसके जौहरी ने जबलपुर वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और वन विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से बाघ की हड्डियों के जखीरे के साथ शिकारी बालचंद बरकड़े को धर दबोचा।
मोबाइल से निकाल रही काल डिटेल : पूछताछ में आरोपित ने महाराष्ट्र क्षेत्र में कई बाघों को मारने व अंगों की तस्करी करने की बात कबूल की है। आरोपित से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है, जिसकी काल डिटेल खंगाली जा रही है। एसडीओ एसके जौहरी के नेतृत्व ने संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर आरोपित के पास मौजूद बोरी से करीब 7 से 8 किलो बाघ की हड्डियां जब्त की हैं। आरोपित के तार किसी बड़े शिकारी गिरोह से जुड़े हुए हैं, साइबर सेल के जरिए गिरोह के नेटवर्क और उससे जुड़े आरोपितों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपित आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से वन्यजीवों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। मामले की छानबीन में संयुक्त टीम को बाघ व वन्यप्राणियों के शिकार व उनके अंगों की तस्करी से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की बार्डर पर स्थित खवासा क्षेत्र में कई किलोमीटर के दायरे में मध्यप्रदेश पेंच नेशनल पार्क का जंगल फैला हुआ है। बार्डर के उस पार महाराष्ट्र पेंच पार्क मौजूद हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List