
कल्याण : तहसीलदार दीपक आकड़े और चपरासी मनोहर हरड़ को रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने किया अरेस्ट
Rokthok Lekhani
कल्याण : एक भवन निर्माण कर्ता से 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कल्याण तहसील के तहसीलदार दीपक मारुति आकड़े (45) और चपरासी मनोहर दत्तात्रेय हरड़ (42 ) को कल्याण तहसीदार कार्यालय में ठाणे एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जिससे तहसीलदार कार्यालय में हड़कंप मच गया है और कल्याण तहसीदार कार्यालय में भारी भष्ट्राचार होने का पर्दाफास हो गया है।
गौरतलब है की, कल्याण तहसीलदार कार्यलय में अधिकारी, कर्मचारी पैसों की एवज में किसी की जमीन को धनी लोगों से घूंस लेकर हेरा-फेरी करते है ऐसी कई शिकायत जिला एवं राज्य सरकार के संबंधित विभाग में की जा चुकी थी। राज्य सरकार को करोडों के राजस्व का चूना लगाकर अपने जेबों भरे जाने के कई मामले कोर्ट में भी लंबित है। सामाजिक संस्था परहित चैरिटेबल सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल कुमार द्वारा भी तहसील कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भूखंडों के कागजातों में हेरा-फेरी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाए जाने की शिकायत सरकार एवं कोर्ट में की थी।
सोमवार को भवन निर्माण कंपनी के एक 50 वर्षीय व्यक्ति की शिकायत के आधार पर ठाणे एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर खारघर नवीमुंबई सेक्टर नंबर-6 स्थित हार्मनी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 401 में रहने वाले कल्याण के तहसीलदार दीपक मारुति आकड़े (45) और चपरासी बाबू उर्फ मनोहर दत्तात्रेय हरड़ (42) अंबिका पैलेस सोसायटी टिटवाला निवासी को खरीदी गई। एक जमीन की आपत्ति पर परिणाम उनके पक्ष में देने की एवज में 1 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जिसकी पुष्टि होने पर ठाणे एसीबी के पुलिस निरीक्षक संतोष शेवाले की टीम ने जाल बिछाया।
सोमवार की दोपहर करीब पौने 1 बजे चपरासी बाबू उर्फ मनोहर हरड़ को 1 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया, तहसीलदार दीपक आकड़े और चपरासी मनोहर हरड़ को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है, तहसीलदार की गिरफ्तारी से तहसीलदार कार्यालय में किस प्रकाश भ्र्ष्टाचार व्याप्त है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List