
NCB ने नालासोपारा में पांच स्थानों पर छापा मारकर दो विदेशी ड्रग पेडलर गिरफ्तार किया
Rokthok Lekhani
मुंबई : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) (Narcotics Control Bureau) ने नालासोपारा में पांच स्थानों पर छापा मारकर दो विदेशी ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया है। खबर लिखे जाने तक एनसीबी की कार्रवाई चल रही थी।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर (NCB zonal director) समीर वानखेड़े के अनुसार फिल्म अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) की निशानदेही पर एनसीबी की टीम आज नालासोपारा में छापा मारा है। टीम ने यहां बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद किया है। इस बारे में और अधिक जानकारी अभी नहीं दी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि एनसीबी टीम ने वर्ली में ड्रग पेडलर (drug peddler in Worli) अजय राजू सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अजय की जानकारी के आधार पर एनसीबी ने फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था। कोहली के पास दक्षिण अफ्रीकन नशीला पदार्थ मिला था। इसी आधार पर एनसीबी इस मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन के आधार पर कर रही है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List