
ट्रॉम्बे पुलिस ने धारावी इलाके में छिपे दो हिस्ट्रीशीटर चोरों को गिरफ्तार किया
Rokthok Lekhani
मुंबई : ट्रॉम्बे पुलिस ने धारावी इलाके में छिपे दो हिस्ट्रीशीटर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चीता कैंप इलाके से एक स्कूल का बैग बनाने वाले कारखाने से लाखों रुपए के बैग और बैग सिलने वाली मशीन चोरी की थी। पुलिस इनके क़ब्ज़े से चोरी का पूरा सामान बरामद कर आगे की जांच कर रही है।
ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक जयवंत जाधव ने बताया की गिरफ्तार दोनों हिस्ट्रीशीटर चोरों का नाम वसीम युसुफ खान (25) मोहम्मद सिकंदर युनूस अन्सारी (31) है दोनों चीता कैंप इलाके के रहने वाले हैं और पेशे से हाऊस किपिंग का काम करते हैं। दोनों के खिलाफ घरों में चोरी करने के कई मामले दर्ज है।
स्कूल बैग बनाने वाले कारखाना मालिक अब्दुल रहीम खान ने 30 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई थी की 29 की रात को करीब 1.60 हजार रुपए का स्कूल बैग और 60 हजार रुपए की बैग सिलाई मशीन चोरी हुई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्वर गोवे और पुलिस निरीक्षक (क्राइम) दिलीप चव्हाण के मार्ग दर्शन में कॉन्स्टेबल सरगर,डीगे,पवार,सोनवणे और खुटाले की टीम तैयार की और इस टीम ने कारखाने के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपी को धारावी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List