
पालघर की कपड़ा कंपनी में विस्फोट, 2 मजदूरों की मौत, 6 घायल
Rokthok Lekhani
महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जखारिया इंडस्ट्रीज में शनिवार की सुबह करीब छह बजे विस्फोट होने के बाद आग लग गई। इसमें दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 6 मजदूर घायल हुए हैं। अग्निशमन की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
तारापुर एमआईडीसी पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मिथिलेश राजवंशी और छोटेलाल सरोज के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए 6 मजदूरों को बोईसर स्थित तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तारापुर एमआईडीसी पुलिस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार सुबह तकरीबन 6 बजे तारापुर एमआईडीसी के प्लाट जे-1 में स्थित जखारिया कंपनी के बॉयलर में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि इसे कम से कम 3 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों ने सुनी। कपड़ा बनाने वाली कंपनी जखारिया में आज सुबह 8 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बायलर में विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें मिथिलेश राजवंशी और छोटेलाल सरोज की मौत हो गई। जबकि गणेश विजय पाटिल, अरविंद यादव, मुरली गौतम, अमित यादव, मुकेश यादव और उमेश राजवंशी घायल हो गए।
,
Post Comment
Latest News

Comment List