
कोंकण जानेवाले यात्रियों के लिए 200 मुफ्त बसेस
Rokthok Lekhani
डोंबिवली. शिवसेना ने कल्याण और डोंबिवली से गणपति उत्सव के मौके पर 200 मुफ्त बससेवा मुहैया कराई है। सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के द्वारा यह बससेवा प्रदान की गई, इससे गणेशोत्सव के लिए कोंकण जानेवाले यात्री वर्ग को बड़ी राहत मिली है। डोंबिवली और कल्याण के विभिन्न स्थानों से महाड, मंडणगड-दापोली, श्रीवर्धन, खेड, चिपलूण, गुहागर, संगमेश्वर, रत्नागिरी, राजापूर खारेपाटण, कणकवली, मालवण, देवगड, सावंतवाडी ऐसे तेरह मार्गो के लिए बस रवाना की गई।
सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के चलते कोकणवासियों की आर्थिकस्थिति खराब है। साथही भारी बारिशने कोंकण में भी बड़ा संकट खड़ा कर दिया था। बहुत से लोगों की नौकरी भी चली गई है। कुछ अपने व्यवसाय बंद होने के कारण वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। ऐसे में अनेक लोगों को गणेशोत्सव के लिए अपने गांव जाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। इसलिए, शिवसेना द्वारा जनता को राहत दिलाने हेतू मुफ्त बससेवा प्रदान की गई है। इस बससेवा से कोंकण जानेवाले कोकणवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List