
अजमेर में पुलिस कि आवाज संस्था कि धूम
Rokthok Lekhani
अजमेर : इस कोरोना काल में जहां पूरा देश भयभीत हैं, तभी पुलिस विभाग ही सड़कों पर तैनात होकर हमारी रक्षा कर रहा है, पुलिस कि आवाज संस्था के संस्थापक पाल पंधारी के निर्देश पर पुलिस कि आवाज संस्था के वरिष्ठ अधिकारी करूणा सिंह और रेशमा शिंदे कि अगुवाई में तेजपाल सिंह , वरिष्ठ पत्रकार निर्मल सोनी, पत्रकार गौरव राजपुरोहित, श्रवण सैनी, रोहित सैनी, प्रदीप यादव कि टीम ने अजमेर पुलिस के एसपी जगदीश चंद्र शर्मा, एडिशनल एसपी सीताराम प्रजापत, एडिशनल एसपी किशन सिंह भाटी, सिविल लाइन के पीआई अरविंद चारण, गांधी नगर के पीआई शंम्भू सिंह, मदनगंज के पीआई मनीष चारण, किशनगढ़ के पीआई बंसीलाल पांडर, अंराई के पीआई जय सुल्तान सिंह कविया, गैगल के पीएसआई नंदू सिंह, अलवर गेट कि पीआई सुनिता गुर्जर, डीएसपी भुप्रेन शर्मा, डीएसपी गोपाल भाटी, डीएसपी पार्थ शर्मा, महिला थाना कि पीआई विद्या देवी, आर्दश नगर के पीआई सुगन सिंह, क्वाटा टार्वर के पीआई दिनेश कुमावत, बोराडा के पीआई नियाज़ मोहम्मद को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र दैकर सम्मानित किया है, इस मौके पर अजमेर पुलिस ने पुलिस कि आवाज संस्था का आभार प्रकट किया है
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List