
ठाणे जिले के भिवंडी में 78 लाख रुपये की लूट की शिकायत फर्जी निकली, दो पर मुकदमा दर्ज
On
Rokthok Lekhani
,
ठाणे : ठाणे जिले के भिवंडी में 78 लाख रुपये लूट की कथित झूठी शिकायत दर्ज कराने को लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक मालोजी शिंदे ने शुक्रवार को बताया कि तीन अक्टूबर को, 21 वर्षीय एक शख्स और उसके नियोक्ता ने नारपोली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि चार लोगों ने युवक और उसके साथी को कामथघर-अंजुर फाटा के पास रोका और चाकू की नोंक पर उनसे 78 लाख रुपये लूट लिए।
उन्होंने बताया, “युवक और उसके नियोक्ता ने तब पुलिस को बताया था कि यह नकदी उन्होंने व्यापार से अर्जित की थी। जांच में सामने आया कि शिकायत फर्जी थी। यह पाया गया कि 21 वर्षीय शख्स के सहयोगी पर नियोक्ता का 20 लाख रुपया बकाया था। भुगतान से बचने के लिए, दोनों ने यह कहानी गढ़ी थी।’’
Related Posts

Post Comment
Latest News

मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो के ट्रायल रन के रूट पर डाउन लाइन दिशा में ओवर हेड वायर चार्ज...
Comment List