
दिवा के लोगो को मिलेगा 4 मंजिला नया पुलिस स्टेशन इंडियन मुस्लिम लीग की फरहत अमीन शैख की अपील से
Rokthok Lekhani
,
ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाला मुंब्रा जहा अक्सर लोगो को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने के लिए जायदा समय लग जाता है अगर हम आपको बता दे की ये समय स्टाफ के कमी के चलता है तो आप हैरान हो जाएंगे क्योंकि मुंब्रा लगभग 13 से 15 लाख की आबादी का शहर है और साथ ही दिवा शहर भी मुंब्रा से जुड़ा हुआ शहर है और दिवा के मुंब्रा से जुड़ने की वजह से मुंब्रा में पुलिस की कमी हो जाती है
अगर हम आपको मिली जानकारी के आधार पर बताए तो मुंब्रा पुलिस स्टेशन में टोटल 161 पुलिस कर्मी तैनात है और ये जो पुलिसकर्मी है इन्हे मुंब्रा के साथ दिवा को भी संभालना पढ़ता है जो की काफी मुश्किल से होता और ऐसे में दिवा के लोगो को खुश खबरी मिली है, जिसे दिया है इंडियन मुस्लिम लीग की फरहत अमीन शैख ने और उनके साथ आयोग दिया है अधिकार सेना पार्टी ने आपको बता दे की दिवा में एक नया पुलिस स्टेशन बनने जा रहा है जिसमे बेहतर फैसिलिटी के साथ 4 मंजिला इमारत रहेगी अब देखना ये है कब तक ये 4 मंजिला इमारत की पुलिस स्टेशन दिवा के लोगो को मिलती है एक अंदाजे की माने तो 2 साल भी लग सकता है पुलिस स्टेशन बनने में.
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List