
केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले देवेंद्र फड़नवीस, चीनी कारखानों की समस्याओं पर चर्चा
Rokthok Lekhani
मुंबई : राज्य में सहकारी चीनी कारखानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चीनी कारखानों को आयकर विभाग की ओर से जारी नोटिस के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। ऐसे में निकट भविष्य में केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की तरफ से चीनी मिलों को लेकर अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है।
बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि बैठक में कई ऐसे निर्णय लिए गए, जिससे सहकारी चीनी कारखानों को नवसंजीवनी मिलेगी। एफआरपी से अधिक पैसे देने वाले कारखानों को आयकर की समस्या को लेकर स्थाई समाधान निकालने की प्रमुख मांग थी। अमित शाह ने कहा कि 15 से 20 साल पुरानी सभी समस्याओं पर राहत देकर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इथेनॉल परियोजना पर तेल कंपनियों के साथ त्रिपक्षीय करार कर समस्या के समाधान की केंद्र की भूमिका है। कर्ज के पुनर्गठन को लेकर भी चर्चा सकारात्मक रही। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे, राधाकृष्ण विखे पाटिल, हर्षवर्धन पाटिल, पृथ्वीराज देशमुख, धनंजय महाडिक, रणजीतसिंह मोहिते पाटिल, मदन भोसले, राहुल कुल आदि उपस्थित थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List