
गढ़चिरौली में खनन परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन: आदिवासी नेताओं को हिरासत में लिया गया
Rokthok Lekhani
नागपुर : पुलिस ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एटापल्ली तालुका के सुरजागढ़ में लौह अयस्क खनन परियोजना को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे आदिवासी नेताओं को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को वापस भेज दिया।
स्थानीय आदिवासियों ने सुरजागढ़ में लौह अयस्क खनन परियोजना को लेकर 25 अक्टूबर को ‘सुरजागढ़ परम्परागत इलाका घोटुल समिति’ के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। उनकी मांग है कि एक निजी कंपनी को दिए गए पट्टे को रद्द किया जाए।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों को मोर्चे की अनुमति दी गई थी, न कि धरना प्रदर्शन की।
जिला परिषद सदस्य सैनू गोटा और शेतकरी कामगार पक्ष के स्थानीय नेता रामदास जराटे के साथ स्थानीय आदिवासियों ने ‘सुरजागढ़ परम्परागत इलाका घोटुल समिति’ के तत्वावधान में सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था।
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि धरना स्थल पर मौजूद कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया है और प्रदर्शनकारियों से वहां से जाने का अनुरोध किया गया, जिसके बाद वे वहां से चले गए।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें मोर्चे की अनुमति दी गई थी, न कि धरने की। वे चार-पांच दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस और जिलाधिकारी धरनास्थल पर गए और प्रदर्शनकारियों से विरोध प्रदर्शन वापस लेने का अनुरोध किया।’’
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List