
महाराष्ट्र के नांदेड़ की देगलूर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 63.95 प्रतिशत मतदान
On
63.95 percent voting in the by-election on Deglur assembly seat of Nanded, Maharashtra
Rokthok Lekhani
,,
औरंगाबाद : महाराष्ट्र के नांदेड़ की देगलूर विधानसभा सीट के लिए शनिवार को हुए उपचुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 63.95 प्रतिशत रहा। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।
कांग्रेस विधायक रावसाहेब अंतापुरकर के निधन के कारण यह उपचुनाव कराना पड़ा और 12 उम्मीदवार मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में कांग्रेस के जितेश अंतापुरकर, शिवसेना से भाजपा में आये सुभाष सबने और वंचित बहुजन आघाड़ी के उत्तम इंगोले शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में निर्वाचन क्षेत्र के 2.98 लाख पात्र मतदाताओं में से करीब 1.90 लाख ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम 2 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

वसई-विरार और नालासोपारा में देर रात से जोरदार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लोग अपने घरों में...
Comment List