
मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस की अपराध जांच इकाई के दल ने 2.4 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद, व्यक्ति गिरफ्तार
Team of Crime Investigation Unit of Mira Bhayandar-Vasai Virar Police recovered more than 2.4 kg of ganja, person arrested
Rokthok Lekhani
,
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 25,000 रुपये का गांजा बरामद किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट की अपराध जांच इकाई के दल ने आरोपी रिज़वान अब्दुल खान (24) को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
एमबीवीवी पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने नालासोपारा के पेलहर रोड इलाके में एक लॉज के पीछे निगरानी रखी और आरोपी रिज़वान को पकड़ लिया। रिज़वान के पास से 2.4 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया गया।
आरोपी रिज़वान के खिलाफ पेलहर पुलिस थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List