
माहिम में 24.80 लाख की सोने का आभूषण चोरी करने वाली नौकरानी गिरफ्तार
Rokthok Lekhani
मुंबई : माहीम पुलिस थाने में मंगलवार को चोरी की एक शिकायत दर्ज कराई गयी. फरियादी ने बत्या की 24,80000 रुपये के सोने के आभूषण चोरी हुआ. इस मानले मे माहीम पोलीस थाने मे IPC की धारा 380 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
माननीय वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास शिंदे सो, मानद दिवस पर्यवेक्षक पुलिस इंस्पेक्टर कांबले, क्राइम पुलिस इंस्पेक्टर धतोंडे के सूचना व मार्गदर्शन में पुलिस की टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज 27 अक्टूबर बुधवार की रात 08:00 बजे से 1 नवंबर सोमवार को शाम 7 बजे के दरम्यान तक प्राप्त किया और विस्तार से विश्लेषण किया गया जिसमे एक अज्ञात महिला ने घर में घुस कर चोरी किया इस बात का निष्कर्ष निकाला गया था।
महिला के मौके पर इमारत से निकलने के बाद, उसके लौटने के अनुमानित मार्ग पर उपलब्ध सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और यह निष्कर्ष निकाला गया कि महिला वंजावाड़ी गई । फरियादी द्वारा बताया गया था की उसके घर खाना बनाने वाली महिला भी इसी इलाके में रहती है।
महिला पुलिस हवालदार राटुळ ने नौकरानी को हिरासत में लेकर थाने लाया। महिला आरोपी का नाम जुलैका ईर्शाद ठाणावाला, उम्र :60 वर्ष । पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी की संपत्ति को बरामद कर लिया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List