
शख्स ने दोस्तों के साथ घूमने के लिए पूछा था पता एंटीलिया पर नहीं कोई खतरा- मुंबई पुलिस
Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कहा कि जिन दो लोगों ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ का पता पूछा था, उनका मकसद सिर्फ वहां घूमना था. दरअसल, एक टैक्सी ड्राइवर ने सोमवार को बताया कि दो संदिग्ध लोगों ने उससे दक्षिण मुंबई में स्थित एंटीलिया का पता पूछा था. इसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई थीं.
पुलिस उस सिल्वर कार को ढूढ़ने में लग गई, जिसमें अंबानी के घर का पता पूछने वाले दोनों लोग सवार थे. पुलिस ने कहा कि 40 वर्षीय सुरेश विशनजी पटेल बस अपने दोस्तों के साथ घूम रहे थे. पटेल मुंबई स्थित वाशी के रहने वाले हैं और उनसे शुरुआती पूछताछ में उनसे खतरा जैसी कोई बात नहीं लगी. टैक्सी ड्राइवर द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने सोमवार को ‘एंटीलिया’ के बाहर अल्टामाउट रोड स्थित 27 मंजिला इमारत के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम को सोमवार शाम एक टैक्सी ड्राइवर का फोन आया, जिसने कहा कि एक कार में सवार दो लोगों ने उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछी. ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि आजाद मैदान के पास किला कोर्ट के बाहर उन लोगों ने उससे बात की और उनके पास कार में एक बैग था. सुरक्षा एजेंसी से जुड़े सूत्र ने कहा, ‘हम एक सिल्वर रंग की कार तलाश कर रहे हैं. कई जगहों पर नाकेबंदी की गई है. सुरक्षा अलर्ट हमेशा रहता है. हम जिस नंबर की तलाश कर रहे हैं, वह टैक्सी ड्राइवर ने दी है. कार का नंबर नकली हो सकता है.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List