
वसई तालुका में बिजली चोरी के आरोप में 30 लोगों पर केस
Rokthok Lekhani
पालघर : लगातार बिजली महकमा द्वारा वसई तालुका में विभिन्न क्षेत्रों में मुहिम चलाकर बिजली चोरों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। आए दिन विभाग द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ वसई तालुका के अलग – अलग थानों पर उनके खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवा रही है। इसी कड़ी में महावितरण के अधिकारी द्वारा विभिन्न थानों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने कुल मिलाकर 30 लोगों पर केस दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि,कुणाल पिंपले (36) महावितरण कंपनी के भरारी पथक,वसई स्थित सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है। वसई पुलिस स्टेशन में शिकायत में कहा कि अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 तक आरोपियों द्वारा झीजान आपरमेन्ट,परेरा नगर डॉन बॉक्सको स्कूल के पास,नायगांव पूर्व स्थित MSEDCL की अनुमति के बिना अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल किया।
इस दरम्यान विभाग को 35047 यूनिट व 770180 रुपये का बिजली नुकसान हुआ है। पिंपले ने शिकायत में बताया कि इस मामले में कुल 28 आरोपियों के खिलाफ वसई थाने में धारा 135 के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरी घटना ; रिजवान शेख (36),सहायक अभियंता फुलपाड विरार पूर्व क्षेत्र में कार्यरत है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List