
मुंबई : ड्रग्स केस में मुख्य गवाहों में से एक केपी गोसावी पर पुणे में नई FIR दर्ज
Rokthok Lekhani
मुंबई : क्रूज़ ड्रग्स केस के मुख्य गवाहों में से एक केपी गोसावी के ख़िलाफ़ एक और केस दर्ज हुआ है. पुणे के भोसरी पुलिस स्टेशन में केपी गोसावी के खिलाफ एक नई FIR दर्ज की गई है. धारा 420 और 406 के तहत ये केस दर्ज हुआ है. गोसावी पर आरोप है कि इसने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है. जानकारी के मुताबिक विजयकुमार सिध्द लिंग कानडे ने FIR दर्ज कराई है. जो गोसावी के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हुए.
विजयकुमार सिद्ध लिंग कानडे नाम के एक व्यक्ति ने केपी गोसावी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक साल 2015 में नौकरी की तलाश में अलग अलग जॉब पोर्टल पर नौकरी के लिए विजय ने अप्लाई किया था. जिसके बाद शिवा इंटरनेशनल नाम से उन्हें एक मेल जॉब के लिए आया था. बताया जा रहा है कि ये मेल किरण गोसावी की तरफ से की गई थी. विजय का कहना है कि उसने केपी गोसावी को अलग अलग समय पर कुल सवा दो लाख रुपये अदा किए लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली.
शिकायकर्ता विजय के मुताबिक केपी गोसावी ने उससे 2 लाख रुपए ठग लिए और नौकरी भी नहीं दिलाई. बाद में पैसे भी नहीं लौटाए गए. पुलिस ने केपी गोसावी के खिलाफ धोखाधडी और ठगी की शिकायत दर्ज की है. पिम्परी चिंचवाड़ की भोसरी पुलिस केपी गोसावी को कस्टडी में लेगी. बताया जा रहा है कि मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में मुख्य गवाहों में से एक केपी गोसावी की मुश्किलें बढ़ सकती है. अभी हाल में मुंबई क्रूज ड्रग्स केस को लेकर केपी गोसावी को लेकर बड़ा खुलास किया था. एबीपी के पास जो सबूत हाथ लगे हैं, उनसे ये साफ़ होता है कि कैसे एक प्राइवेट डिटेक्टिव केपी गोसावी एंड कंपनी NCB के नाम पर वसूली का खेल खेल रहा था.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List