
मुंबई के वर्ली, दादर, माहिम इन इलाकों में शनिवार को भी बाधित रहेगी पानी की सप्लाई
On
Rokthok Lekhani
मुंबई : मुंबई के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है. बीएमसी की तरफ से बताया गया कि वर्ली, नेपियन सी रोड, भुलाभाई देसाई मार्ग, दादर, माहिम, प्रभादेवी में पानी की आपूर्ति पवई में वैतरणा आपूर्ति लाइन में अचानक शुरू हुए रिसाव के कारण प्रभावित हुई है.
अधिकारियों ने कहा कि 12-13 नवंबर से 24 घंटे (सुबह 11 बजे से 11 बजे तक) तक आपूर्ति बाधित रहेगी. बीएमसी की तरफ से बताया गया कि रिसाव के मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि मालाबार हिल, वर्ली और पाली जलाशयों और माहिम से सीधे पानी की आपूर्ति शनिवार तक प्रभावित होगी.
बीएमसी की तरफ से बताया गया कि पाइप में हो रहे रिसाव के मरम्मत कार्य की वजह से उपरोक्त क्षेत्रों में 13 नवंबर को भी कम दबाव और पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं होने की संभावना है.
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

बॉम्बे हाईकोर्ट ने हाल ही में निर्देश दिया था कि राज्य के प्रत्येक पुलिस कर्मियों को 30 अगस्त तक गिरफ्तारी...
Comment List