
पुणे के फुरसुंगी इलाके में बदनाम करने की धमकी देकर की सेक्स की मांग
Rokthok Lekhani
पुणे : पराए मर्द से ज्यादा घनिष्ठता महिलाओं के लिए घातक हो सकता है। लेकिन पुणे के फुरसुंगी इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बेहद चौंकाने वाला है। यहां एक अजनबी युवक अचानक एक घर में घुस गया और घर में मौजूद महिला से सेक्स की मांग करने लगा। इंकार करने पर वह महिला के पति और दूसरे लोगों को अपने प्रेम संबंधों की झूठी जानकारी देकर बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने पीड़िता से मारपीट भी की। इस बारे में महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि ४ नवंबर को ३० वर्षीय पीड़िता घर में अकेली थी। उसी दौरान अजनबी युवक भावेश (बदला हुआ नाम) अचानक घर में घुस आया। उसने कहा कि वह पीड़िता को पसंद करता है और उसके साथ संबंध बनाना चाहता है। अचानक हुई इस घटना से पीड़िता डर गई। उसने भावेश को घर से बाहर निकलने को कहा तो वह चिल्लाने लगा। उसने कहा कि वह पीड़िता के पति को बता देगा कि उसके साथ पीड़िता के प्रेम संबंध हैं और वह पीड़िता के बुलाने पर ही घर में घुसा है।
फिर वह पीड़िता से मारपीट करते हुए जोर-जबरदस्ती करने लगा। हालांकि भावेश उस दिन अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुआ। ८ नवंबर को उसने पीड़िता को रास्ते में रोक लिया और उसे लॉज में ले जाने की जिद करने लगा। किसी तरह उससे पीछा छुड़ाकर घर पहुंची पीड़िता ने भावेश की हरकतों के बारे में अपने पति और भाई को बताया और उनकी मदद से हडपसर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List