
महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र अधिवेशन आगे बढ़ेगा?
Rokthok Lekhani
मुंबई : महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आगे बढ़ने की संभावना है। शीतकालीन सत्र आगामी 7 दिसंबर से आयोजित होने वाला था, लेकिन अभी तक सत्र के कामकाज को तय करने वाली विधानमंडल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित नहीं हुई है।
विधान परिषद की छह सीटों के लिए 10 दिसंबर को मतदान होना है, ऐसे में सभी दलों की मांग है कि शीतकालीन सत्र को एक सप्ताह आगे बढ़ाया जाए। इसके पहले कोरोना की वजह से शीतकालीन सत्र के मुंबई में आयोजित करने की खबरें भी सामने आई थीं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में विधानमंडल सलाहकार समिति की बैठक होगी, जिसमें तय होगा कि शीतकालीन अधिवेशन मुंबई में होगा, या फिर नागपुर में। कोरोना संक्रमण की वजह से वर्ष 2020 में नागपुर में एक भी अधिवेशन नहीं हुआ था।
विधानमंडल के तीनों अधिवेशन मुंबई में ही आयोजित किए थे। नागपुर में वर्ष 2019 के दिसंबर में शीतकालीन सत्र का आयोजन किया गया था। नागपुर करार के अनुसार विधानमंडल का एक अधिवेशन नागपुर में होना जरूरी है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List