
मीरा-भायंदर में जल्द पूरा होगा मेट्रो का काम
Rokthok Lekhani
मीरा रोड : मीरा-भायंदर के काशीमीरा से सुभाषचंद्र बोस मैदान तक मेट्रो कॉरिडोर-९, जो मीरा-भायंदर की भविष्य की जीवन रेखा बन रही है, शिवसेना के प्रयास से अब इस कार्य में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है।
वर्तमान में इसका कार्य प्रगति पर है और काम में तेजी लाने के लिए विदेश से एक स्ट्रैडल वैâरियर मशीन मंगवाई गई है। मंगलवार की रात ११.३० बजे मीरा रोड स्थित सिल्वर पार्क के पास इस मशीन का उद्घाटन स्थानीय विधायक गीता भरत जैन के हाथों से किया गया। विदेश से आई इस मशीन के कारण कार्य में गति आएगी और सीन बदल जाएगा।
मीरा-भायंदर शहर में मेट्रो के काम के लिए भारत में पहली बार इस स्ट्रैडल वैâरियर मशीन का इस्तेमाल किया जा है। यह लगभग ९४ फीट ऊंची है और इसमें काम करते समय दुर्घटनाओं का खतरा कम होता है। इस मशीन से मेट्रो में काम करने के दौरान लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इससे मेट्रो के काम में तेजी आएगी और काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सकता है।
इसके सहयोग से वैâप स्थापना कार्य के उद्घाटन के अवसर पर विधायक गीता भरत जैन, शिवसेना जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, नगरसेवक राजू भोईर, अश्विन कसोदिया, एमएमआरडीए की अधिकारी योजना पाटील और जे. कुमार के अधिकारी व कर्मचारी सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List