
पति-पत्नी ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
Rokthok Lekhani
उल्हासनगर : स्थानीय राजीव गांधी नगर परिसर में रहने वाले सचिन सुतार और उसकी पत्नी शर्वरी द्वारा एक साथ अपने गले मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से बस्ती में शौक का माहौल है। मनसे पूर्व जिलाध्यक्ष संजय घुगे ने इसकी जानकारी उल्हासनगर पुलिस को दी है।
मृतक सचिन सुतार के बच्चे क्रमशः पराग (5) और यशार्थ (6) ने अपने पड़ोसियों को बताया कि जब वह सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनके मां-बाप घर छत के एंगल से बंधी रस्सी पर लटके हुए है। जानकरी के अनुसार सचिन सुतार और शर्वरी अपने दोनों बच्चों के साथ दिवाली मनाने कोंकण के रत्नागिरी जिले के अपने पैतृक गांव गए थे। शुक्रवार को ही यह परिवार गांव से लौटा था।
पुलिस का प्राथमिक अंदाज है कि बेरोजगारी भी इनकी आत्महत्या का सबब हो सकता है। वैसे पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि मृतक सचिन सुतार के माता-पिता और भाई डोंबिवली में रहते हैं उन्हें इस घटना की सूचना दे दी गई है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List