
महाराष्ट्र में लापरवाही से कोरोना की तीसरी लहर को न्योता!
Rokthok Lekhani
मुंबई : देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में भारी कमी देखी जा रही है. इन दिनों औसतन हर रोज़ 10 हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को लापरवाही भारी पड़ सकती है.
महाराष्ट्र में करीब 92.5 लाख लोगों ने अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं ली है. राज्य सरकार के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 77 लाख लोगों ने कोविशील्ड की दूसरी डोज़ नहीं ली है. जबकि कोवैक्सिन लेने वाले 15 लाख लोग भी अभी तक दूसरी डोज़ लेने के लिए नहीं पहुंचे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं ली है उनकी लिस्ट सभी ज़िला अधिकारियों को दे दी गई है. ‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत इन्हें वैक्सीन लेने के लिए कहा जा रहा है.
एक अधिकारी ने बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को ये याद रखना चाहिए कि वैक्सीन की पहली डोज़ वायरस से लड़ने के लिए तैयार करती है. जबकि दूसरी डोज़ से एंटी बॉडी बनती है. लिहाज़ा किसी को भी दूसरी डोज़ को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए.
महाराष्ट्र में अब तक 18 साल से ज्यादा उम्र के 39 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली हैं. जबकि 78 परसेंट लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज़ ले ली है. कहा जा रहा है कि दीवाली के दौरान लाखों की संख्या में लोग राज्य से बाहर गए थे. ऐसे में कई लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज़ नहीं ली. कई लोग भूल गए. जबकि कुछ लोगों ने ये कहते हुए वैक्सीन को नजरअंदाज कर दिया कि देश में इन दिनों कोरोना के मामले कम हो रहे हैं.
हाल ही में केंद्र सरकार ने कहा था कि 12 करोड़ लोगों ने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज़ नहीं ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-रोधी टीके की दी गई खुराक की संख्या बुधवार को 119 करोड़ को पार कर गई.
मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को शाम सात बजे तक टीके की 78 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List