
ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को ईडी का समन
Rokthok Lekhani
मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में ईडी ने कुंटे को समन भेजकर बुलाया है।
जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए कुंटे को गुरूवार को दक्षिण मुंबई स्थित ईडी ऑफिस में हाजिर रहने को कहा गया है। हालांकि कुंटे ने साफ कर दिया है कि राज्य कैबिनेट की बैठक के चलते वे जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हो पाएंगे।
गौरतलब हो कि ईडी देशमुख के खिलाफ मनी लांडरिंग के आरोपों की जांच कर रही है। आरोप है कि पद पर रहते देशमुख ने पैसे लेकर अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की। साथ ही सचिन वझे के जरिए मुंबई के रेस्टारेंट और बारों से 4 करोड़ 70 लाख रुपए वसूलने का भी आरोप है।
इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी सीताराम कुंटे और पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे अब तक केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।
यवतमाल-वाशिम से शिवसेना सांसद भावना गवली मनी लांडरिंग मामले में तीसरी बार भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुई। संसद के शीतकालीन सत्र और समन देर से मिलने का हवाला देकर गवली ने 15 दिन का समय मांगा है।
इससे पहले भी ईडी गवली को दो बार समन भेज चुकी है लेकिन चिकनगुनिया से पीड़ित होने का हवाला देकर वे ईडी के सामने पेश नहीं हुईं। गवली के वकील इंदरपाल सिंह ने बताया कि भावना गवली को ईडी का समन मंगलवार शाम को मिला लेकिन उससे पहले वे संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी थीं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List