
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नहीं दिखा सकी सबूत, पेडलर को मिली जमानत
Rokthok Lekhani
मुंबई : चर्चित मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अदालत ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि शिवराज रामदास हरिजन नाम के पेडलर ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स सप्लाई किया।
बताया जा रहा है कि अदालत में जांच एजेंसी इन आरोपों के संबंध में जरुरी सबूत दिखा पाने में नाकाम रही, जिसके बाद अदालत ने एनसीबी के इन दावों को नकार दिया है। नारोटिक ड्रग्स और एनडीपीएस एक्ट से संबंधित एक विशेष अदालत में जज डब्ल्यू पाटिल ने गौर किया कि अभियोजन पक्ष इस संबंध में कुछ भी ठोस सबूत दिखा पाने में नाकाम रहा।
एनसीबी ने दावा किया था कि आरोपी शिवराज रामदास हरिजन अभिनेता अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स सप्लाई किया करता था। अदालत ने कहा कि प्रथम-दृष्टया ऐसा कोई भी सबूत नहीं है जो यह दिखाता हो कि एप्लिकेंट प्रतिबंधित ड्रग्स का सप्लायर है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List