
लगेज में छिपाया गया था विदेशी मुद्रा, दो गिरफ्तार
Rokthok Lekhani
मुंबई : तस्कर विदेशी मुद्रा की तस्करी करने के लिए नित नए तरीके ईजाद कर रहे हैं मगर सुरक्षाबलों की निगाहों से वो बच नहीं पाते हैं। जांच एजेंसियां भी विदेशों में भी हिंदुस्थान से होनेवाली गैरकानूनी तरीके की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ‘चेक शर्ट्स ऑपरेशन’ चला रही है। इसी ऑपरेशन के तहत मुंबई एयरपोर्ट से शारजाह जानेवाले दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी करोड़ों की अमेरिकी डॉलर और सऊदी दिरहम की तस्करी कर रहे थे।
विदेशी करेंसी को लगेज में वैâविटी बनाकर छिपाया गया था, ताकि आसानी से स्वैâनिंग में दिखाई नहीं दे। इसके अलावा बैग में एक तहखाना बनाया गया था, जिसमें सिक्के छुपाए गए थे।
डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक ‘ऑपरेशन चेक शर्ट्स’ के तहत हिंदुस्थान के बाहर विदेशी मुद्रा की तस्करी करने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हुए मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो संदिग्ध यात्रियों को हिरासत में लिया गया।
जब आरोपियों के सामान की जांच की तो उनके पास से अमेरिकी डॉलर और सऊदी दिरहम के रूप में ३.७ करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा मिली। इनके पास ऐसे कोई दस्तावेज नहीं थे, जिनके आधार पर वे इस मुद्रा को विदेश ले जाएं।
डीआरआई सूत्रों के मुताबिक हिंदुस्थान में आयात-निर्यात के आधार पर विदेशी मुद्रा, सोना, नशीले पदार्थों और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहा है। पिछले डेढ़ महीने में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ी विदेशी मुद्रा जप्ती का यह चौथा मामला है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List