
चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरी महिला, आरपीएफ जवान ने बचाई जान
Rokthok Lekhani
मुंबई : एक बार फिर आरपीएफ का जवान ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आया है। चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में एक महिला मुंबई से सटे कल्याण स्टेशन पर फिसल गई और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गई। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे एक आरपीएफ के जवान ने समय रहते महिला को बाहर खींच लिया और महिला की जान बचा ली।
बता दें कि सोमवार को करीब डेढ़ बजे एक महिला चलती MGR चेन्नई एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जाने लगी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान उपदेश यादव ने उन्हें बाहर खींच लिया और उनकी जान बचा ली।
जवान की सूझबूझ से ही महिला की जान बचाई जा सकी। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई आरपीएफ जवान की तारीफ कर रहा है। कुछ लोगों ने जवान को असली हीरो भी कहा है। इस घटना से पहले 14 नवंबर को भी मुंबई के कल्याण स्टेशन में ऐसा ही हादसा हुआ था। उस समय एक शख्स प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिर गया था।
उस समय एक प्वाइंटमैन की सतर्कता ने शख्स की जान बचा ली। मध्य रेलवे ने घटना का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए सेंट्रल रेलवे ने कैप्शन लिखा था, ‘कल्याण स्टेशन के प्वाइंटमैन ने बचाई एक यात्री की जान।
कल्याण स्टेशन पर 02321 अप 11.54 बजे जैसे ही रवाना हुई। प्वाइंटमैन शिवाजी सिंह ने एक यात्री को प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन के बीच गिरते हुए देख लिया। प्वाइंटमैन ने तुरंत उसकी मदद की और जान बचाई।’
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List