
देह व्यापार के लिए मानव तस्करी करनेवाले आरोपी दलाल की तलाश में मुंबई पुलिस
Rokthok Lekhani
नालासोपारा : मानव तस्करी का बड़ा रैकेट चलानेवाले एक आरोपी दलाल की तलाश अब मुंबई पुलिस कर रही है। देह व्यापार के लिए मानव तस्करी करनेवाले प्रमोद पाटीदार की गिरफ्तारी के बाद नालासोपारा कनेक्शन सामने आया है।
आरोपी मुंबई से लड़कियों की खरीद-फरोख्त एक दलाल के माध्यम से करता था, जो मूलरूप से बांग्लादेशी है और मुंबई में समीर पठान के नाम से रहता था। अब वसई-विरार की समाजसेवी शाखा भी इसकी जांच में जुट गई है।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी ने बताया कि एसआईटी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी मामून उर्फ मामनूर हुसैन उर्फ विजय दत्त के फ्लैट पर तलाशी ली गई थी, जिसमें फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड जब्त किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को विजय के फ्लैट से एक टेलिस्कोप भी मिला है, जिससे वह ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस चौकी पर नजर रखता था। अन्य राज्यों से आनेवाली पुलिस और चौकी की प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी करता था।
गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर में देह व्यापार और मानव तस्करी का बड़ा रैकेट पकड़ा गया था, इसमें बांग्लादेशी लड़कियां भी पकड़ी गई थीं। इनका नेटवर्क मुंबई सहित मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान सहित देश में कई जगहों पर पैâला हुआ है। इसके बाद इंदौर पुलिस ने बांग्लादेशी मामून को पकड़ा था, इसमें उसकी पत्नी भी शामिल है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List