
मुंबई : ३,००० बस स्टॉप का बदलेगा लुक, जल्द निकलेगा टेंडर
Rokthok Lekhani
मुंबई : बेस्ट प्रशासन ने मौजूदा बस स्टॉप्स का कायाकल्प करने का फैसला किया है। इसके तहत जल्द ही बेस्ट के ३,००० बस स्टॉप्स का लुक बदला जाएगा, जिससे बसों का इंतजार कर रहे मुंबईकरों को अब बस स्टॉप पर भी नया अनुभव मिलेगा।
इसके अलावा कई स्थानों पर बस स्टॉप के नाम पर लगे खंभों को बदल कर उन्हें नया रूप दिया जाएगा। दरअसल बस स्टॉप पर होनेवाले अतिक्रमण अथवा पोल चोरी हो जाने की शिकायतों को देखते हुए बेस्ट प्रशासन ने इस बदलाव का फैसला किया है।
बेस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि नए बस स्टॉप की डिजाइन बनाने और उन्हें स्थापित करने के लिए जल्द ही निविदा निकाली जाएगी। जहां संभव हो, वहां मौजूदा बस स्टॉप के पोल बदले जाएंगे।
शहर में करीब ६ हजार बस स्टॉप हैं, जिनमें से आधे बदले जाएंगे, इनमें से करीब एक हजार बस स्टॉप पोलवाले हैं। हाल ही में बेस्ट बसों के रूट में बदलाव किया गया है, जिससे कुछ बसें मौजूदा बस स्टॉप्स पर रुकती नहीं हैं तो कई बसों का नया रूट शुरू किया गया है।
कुछ समय पहले बसों के आवागमन के वास्तविक समय को दर्शाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया गया था, नए बस स्टॉप में बसों के रियल टाइम लोकेशन और वास्तविक समय दर्शाने की व्यवस्था होगी। बसों में जीपीएस लगाया गया है ताकि ट्रैक किया जा सके।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List