
नवाब मलिक ने एक बार फिर एनसीबी पर हमला बोलते हुए कहा, एनसीबी कर रही है हफ्तावसूली!
Rokthok Lekhani
मुंबई : निजी आर्मी के माध्यम से एनसीबी की जोनल यूनिट महाराष्ट्र में झूठे मामले दर्ज करके हफ्ता वसूली का काम कर रही है, यह साबित हो गया है। शीर्ष पांच मामलों के तबादले की मांग क्यों की जा रही है? केंद्र सरकार से इसका जवाब देने की मांग राकांपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने की है।
मलिक ने एक बार फिर एनसीबी पर हमला बोलते हुए कहा है कि एनसीबी के डीजी ने महाराष्ट्र के डीजी को पत्र लिखकर राज्य के टॉप-५ मामले गृहमंत्री अमित शाह के आदेश के तहत एनसीबी को सौंपने का निर्देश दिया है। एनसीबी द्वारा अब टॉप-५ मामलों के जरिए और फिरौती वसूलने की कोशिश में केस ट्रांसफर कर राज्य सरकार की सत्ता समाप्त करने की कोशिश की जा रही है? ऐसा आरोप नवाब मलिक ने लगाया है।
उन्होंने कहा कि हम अपना काम कर रहे हैं, आप अपना काम करें। राज्य सरकार के ड्रग रोधी दस्ते ने एनसीबी से कई गुना ज्यादा काम किया है। अगर आपकी एनसीबी सच्चाई से काम कर रही है तो उन २६ फर्जी मामलों की जांच कब होगी? जिन निर्दोष लोगों को फंसाकर गिरफ्तार किया गया है, वे कब रिहा होंगे? ऐसे कई सवाल मलिक ने केंद्र और एनसीबी से किए हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List