
मुंबई में महिला एएसआई से रेप मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
Rokthok Lekhani
मुंबई : सीआईए-2 पुलिस ने महिला एएसआई से रेप मामले में वांछित आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा आरोपी को भागने में मदद करने वाले उसके साथी को भी पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि दुष्कर्म मामले में एक सूचना पर सीआईए-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार, हेडकांस्टेबल नरेश कुमार, एचसी बिजेंद्र सिंह और सिपाही जयवीर सिंह की टीम ने गढी निवासी वांछित आरोपी संदीप को जुहु, मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि आरोपी संदीप को भागने में मदद कर रहे आरोपी सुरेंद्र उर्फ काला निवासी खुराना को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
एसपी ने बताया कि एक महिला एएसआई ने थाना शहर में शिकायत दी थी कि वह शादीशुदा है और अपने पति से अलग रहती है. जनवरी 2016 में गांव गढी निवासी संदीप उसे मिला. उसने खुद को अविवाहित बताते हुए एएसआई से शादी करने की इच्छा जताई. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई.
आरोप है एक दिन संदीप उसके घर जुस लेकर पहुंचा, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई. इस बात का फायदा उठाकर उसने रेप किया और उसकी अश्लील फोटो खींच लीं. इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा. अप्राकृतिक तरीके से संबंध भी बनाए.
2018 में आरोपी उसके घर से 20 तोला सोना ले गया और पूछने पर जुए में हारने की बात कही. उसने कहा कि ये गहने अब सीआईए-1 में रखे हुए हैं. दिसंबर 2020 में वह गर्भवती हो गई.
उसने संदीप से शादी करने के लिए कहा. जनवरी 2021 में संदीप अपनी पत्नी सुमन के साथ उसके घर आया और एएसआई से गर्भ गिराने को कहा, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो संदीप ने उसे गिरा दिया और उसकी पत्नी ने उसके मुंह में कोई दवा डाल दी, जिससे गर्भपात हो गया.
पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. संदीप, उसकी पत्नी और एक युवक गौरव ने आपराधिक षड्यंत्र रचते हुए उसका शारीरिक और मानसिक रूप से शोषण किया. आरोपी ने फोटो पर गंदे कमेंट लिखकर थाने में भिजवा दिए. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया.
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List