
गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल के मुंबई दौरे को लेकर राउत के बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
Rokthok Lekhani
मुंबई : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शनिवार को कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के हालिया मुंबई दौरे पर शिवसेना के नेता संजय राउत के बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022’ के प्रचार के सिलसिले में दो दिसंबर को मुंबई गए थे।
राउत ने ट्वीट कर कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात की, तो भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि वह राज्य से उद्योगों को चुरा रही हैं।
जब भूपेंद्र पटेल अपनी कैबिनेट के आधे सदस्यों के साथ महाराष्ट्र की राजधानी में गए और उद्योगपतियों से मुलाकात की तो शिवसेना के नेता ने कहा, ‘‘मुंबई को खुरचकर वाइब्रेंट गुजरात?’’ राउत के बयान के बारे में पूछे जाने पर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री राणे ने कहा कि राउत के बयान मायने नहीं रखते हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List