
महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की हड़ताल जारी, 245 और कर्मचारियों को किया गया निलंबित
On
Rokthok Lekhani
मुंबई: महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने कर्मचारियों की चल रही हड़ताल में शामिल होने के आरोप में शनिवार को 245 और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जबकि 10 कर्मचारियों को बर्खास्त किया.
उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से एमएसआरटीसी की बस सेवा करीब एक महीने से प्रभावित है. कर्मचारी संगठन वित्तीय मुश्किल से गुजर रहे निगम का विलय राज्य सरकार में करने की मांग को लेकर 28 अक्टूबर से हड़ताल पर हैं.
एमएसआरटीसी ने एक बयान में कहा कि वह अबतक 9,625 कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है जबकि 1,990 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. उसने दावा किया कि वर्तमान में 67 डिपो से बसों का परिचालन हो रहा है और शनिवार को निगम ने 1,564 बस सेवाओं का परिचालन किया.
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

उर्फी की कटाक्ष भरी बातें सुनकर चाहत भी शांत नहीं बैठीं और उन्होंने पलटकर फिर से उर्फी को जवाब दिया....

Comment List