
CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश , गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे की जानकारी पीएम मोदी को दी है, जिसके बाद पीएम ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई
CDS Bipin Rawat’s helicopter crashes, Home Minister Rajnath Singh has informed PM Modi about the accident, after which PM calls an emergency cabinet meeting
Rokthok Lekhani
,
तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर एमआई 17 क्रैश हो गया। हादसे में अब तक 4 शव बरामद हुए हैं। अभी तक तीन जवानों का रेस्क्यू किया गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे की जानकारी पीएम मोदी को दी है, जिसके बाद पीएम ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है।
बता दें कि हेलिकॉप्टर एमआई 17 में सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी समेत 9 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत घायल है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है।
एक कार्यक्रम में जा रहे थे दोनों । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हो गया है। हादसे को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई हैं।
9 जवान सवार थे
हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साय तेजा, हवलदार सतपाल आदि सवार थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List