2.jpg)
खार पुलिस स्टेशन बयान दर्ज कराने पहुंची कंगना
किसान आंदोलन को लेकर किसानों के खिलाफ अपनी बयानबाजी को लेकर कोर्ट में फंसी कंगना रनौट गुरुवार को खार पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची। बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने आंदोलनकारियों को खालिस्तानी कहा था। इसके बाद कुछ सिख संगठनों ने कंगना के खिलाफ शिखायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसी मामले में बयान दर्ज करने के बुधवार को कंगना को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने के लिए समन जारी किया बुधवार को उनके वकील ने पुलिस छथाने में कंगना के पेश होने के लिए और मोहलत मांगी थी। कंगना के वकील ने कहा कि हाईकोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक हमने जांच अधिकारी से आगे की तारीख मांगी थी लेकिन उन्होंने नहीं दी।
उन्होंने मेरे किसी मैसेज या कॉल का जवाब नहीं दिया। अब मेरी क्लायंट उनके पास जल्द से जल्द पेश होंगे जब भी वह उपलब्ध हों। अगर अधिकारी हमें अगली तारीख नहीं देते हैं तो हाईकोर्ट ही अगली तारीख पर फैसला लेगा। दरअसल, कंगना के खिलाफ 23 नवंबर को अमरजीत संधू नाम के एक शख्स ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दलके नेताओं के समेत ये एफआईआर दर्ज की थी। उन्होंने कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि एक्ट्रेस ने सिख समुदाय के लिए इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट किया था और साथ ही उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List