
PM मोदी ने किया बूस्टर डोज का ऐलान राहुल गांधी ने कहा कि ये एक सही कदम है
दिल्ल : हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज (Precaution Dose) देने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। बता दें, यह ऐलान शनिवार 25 दिसंबर की देर शाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि बूस्टर डोज की शुरूआत 10 जनवरी से की जाएगी। पीएम मोदी के ऐलान पर अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये एक सही कदम है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने रविवार 26 दिसंबर को हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज ऐलान पर सहमति जताई। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज़ का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही क़दम है। देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी।’
दरअसल, देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को राष्ट्र को संबोधति किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है। आप सभी से आवेदन है कि पैनिक न करें। सावधान रहें सतर्क रहें। पीएम ने कहा कि देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं। 1.40 हजार आईसीयू बेड हैं। 90,000 बेड विशेष तौर पर बच्चों के लिए हैं। देश में 3000 से ज़्यादा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं। राज्यों को ज़रूरी दवाओं की बफर डोज़ तैयार करने में सहायता दी जा रही है। इस दौरान पीएम ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में 3 जनवरी 2022 से वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज ‘Precaution Dose’ की शुरूआत 10 जनवरी 2022 से की जाएगी। इतना ही नहीं, पीएम ने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की ‘Precaution Dose’ का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा। इसकी शुरूआत 10 जनवरी 2022 सोमवार से की जाएगी।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List