
भायखला मार्केट का फैसला, मास्क नहीं तो सब्जी नहीं
मुंबई: मास्क नहीं लगाएंगे तो नहीं बिकेंगी सब्जियां। मुंबई की भायखला सब्जी मंडी ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है। सब्जी मंडी के मुताबिक सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है या नहीं, लोगों ने मास्क लगा रखा है या नहीं इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। इससे कोरोना के खतरे से बचने में मुंबईकरों को काफी मदद मिलेगी।
यह बड़ा फैसला दक्षिण मुंबई के 150 साल पुराने भायखला मार्केट ने कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए लिया है। इस बाजार में रोजाना 7 से 10 हजार ग्राहक सब्जी खरीदने आते हैं। ओमिक्रॉन की आशंका के जवाब में राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं और नए प्रतिबंध लगाए है
मुंबई महानगर पालिका ने क्रिसमस और नए साल की पार्टियों पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर सभी राज्यों ने रात्रि कर्फ्यू जारी कर दिया है ऐसे में रात्रि से शुरू होने वाले सब्जी मार्केट में सारे नियमों का पालन होना चाहिए। बढते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के हित में सब्जी मंडी ने यह फैसला लिया है। मुंबई महानगर पालिका ने 31 दिसंबर को होने वाली भीड भाड वाली पार्टियों पर रोक लगा दी है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List