
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जरूर बनवा लें यह कार्ड
अगर किसी कारणवश बेरोजगार हैं तो यह योजना ऐसे लोगों को उनके स्किल के मुताबिक ही रोजगार के मौके तलाशने में मददगार साबित होगी. इसके साथ बीमारी की स्थिति में महंगे इलाज के लिए भी आर्थिक व्यवस्था भी की जा सकेगी
अगर आपका का बिजनेस नहीं है…अब बेरोजगार हैं या फिर किसी संगठित क्षेत्र में काम नहीं कर रहे हैं तो केंद्र सरकार आपके लिए एक बड़ी योजना लेकर आई. यह योजना आपकी अर्थव्यवस्था के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. दरअसल, सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का रिकॉर्ड तैयार करने के लिए ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की थी. इस इसका मुख्य उदेश्य यह था कि इस पोर्ट पर श्रमिक पंजीकरण करवाएं और ई-श्रम कार्ड के जरिए सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकें. आपको बता दें कि ई-श्रमिक पोर्टल अब तक असंगठित क्षेत्र से जुड़े करोड़ों लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. हालांकि अभी कुछ लोगों के मन में ई-श्रम कार्ड को लेकर कई सवाल भी जुड़े हैं.
कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से असंगठित क्षेत्र से जुड़े लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. हालांकि सरकार ने ऐसे श्रमिकों की मदद के भी लाख प्रयास किए, लेकिन सबसे बड़ा चुनौती ऐसे श्रमिकों का कोई सरकारी रिकॉर्ड न होना थी. यही वजह है कि सरकार ने अब असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करने की योजना बनाई है, ताकि आने वाले समय में उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List