
Nawab Malik : बापू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं,
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई एक धर्म संसद में महात्मा गांधी को लेकर महंत कालीचरण द्वारा इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को लेकर नवाब मलिक ने जवाबी ट्वीट किया है। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘सत्य और अहिंसा को झूठे और हिंसक लोग कभी हरा नहीं सकते। बाबू हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा है।’
नवाब मलिक ने महंत रामसुंदर के यह बयान पर टिप्पणी की है। रामचंद्र ने कहा था कि मैं अपने आप को इस धर्म संसद से अलग कर रहा हूं। जहां महात्मा गांधी के विषय में अपमानजनक बातें कहीं गई है।
मलिक ने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा है कि महात्मा गांधी का अपमान करना देश का अपमान करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि कालीचरण महाराज के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने के जुर्म में उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए
नवाब मलिक ने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार के गृहमंत्री से यह मांग करेंगे कि महंत कालीचरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि कालीचरण महाराष्ट्र के अकोला जिले में रहते हैं।
नवाब मलिक ने विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार के गृहमंत्री से यह मांग करेंगे कि महंत कालीचरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि कालीचरण महाराष्ट्र के अकोला जिले में रहते हैं।
ने यह भी कहा कि जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है। तब से लगातार महात्मा गांधी को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे का महिमामंडन शुरू हुआ था। हालांकि अब इन लोगों ने सारी सीमाओं को तोड़ दिया है और अब खुलेआम स्वर्गीय महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों और गालियों का इस्तेमाल किया जा रहा है, यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List