
संजय राउत : मास्क नहीं लगाने के सवाल पर बोले ‘मोदी को फॉलो करता हूं’
मुंबई। शिवसेना सांसद और नेता संजय राउत ने अपनी हाजिर जवाबी के कारण एक बार फिर से सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि वह मास्क क्यों नहीं पहनते हैं? तब उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि मैं इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करता हूं। संजय राउत महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कार्यक्रम में बिना मास्क के नजर आए थे। जिस पर पत्रकारों ने भी उनसे सवाल पूछ लिया था।
ने कहा कि पीएम मोदी लोगों से हमेशा मास्क पहनने की अपील करते हैं। लेकिन वह खुद नहीं पहनते, राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी मास्क पहनते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी नहीं। मोदी तो राष्ट्र के नेता हैं इसलिए मैं उनको फॉलो करता हूं वो मास्क नहीं पहनते इसलिए मैं भी नहीं पहनता। हालांकि संजय राउत ने आम जनता से सार्वजनिक जगहों और कार्यक्रमों में मौजूदगी के दौरान मास्क पहनने की अपील की है।
बता दें कि मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र के कई दिग्गज नेता भी आ चुके हैं। सुप्रिया सुले, वर्षा गायकवाड, बालासाहेब थोरात, हर्षवर्धन पाटील जैसे कई नेता फिलहाल कोरोना की गिरफ्त में है। इन सभी लोगों ने यह अपील की है कि जो भी लोग इनके संपर्क में आए हैं वह अपना ध्यान रखें और कोरोना का टेस्ट करवाएं।
मुंबई में कोरोना और ओमीक्रोन के मरीज मुंबई में लगातार बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। एक दिन में ही नए कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 50 प्रतिशत बढ़ गई। गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 3,671 नए मामले आए हैं, जबकि बुधवार को 2,445 नए केस थे। राहत की बात यह रही कि गुरुवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List