
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे कोरोना संक्रमित
मुंबई, महाराष्ट्र शहरी विकास और पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे और गोरेगांव की विधायक विद्या ठाकुर कोरोना पाजिटिव पाये गए हैं। ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए शिंदे ने लिखा मैं डाक्टर की निगरानी में हूं, हाल में अपने संपर्क में आये लोगों को सतर्क करते हुए शिंदे ने लिखा, मेरा कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया है डाक्टर की निगरानी में मेरा इलाज चल रहा है। आप सबकी दुआयों से मैं जल्दी स्वस्थ हो दोबारा आप लोगों की सेवा में हाजिर हो जाऊंगा। मेरे संपर्क में आये लोग अपना ध्यान रखें। गोरेगांव की विधायक विद्या ठाकुर ने अपने स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए लिखा कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मुझे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गौरतलब है कि मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कहा है कि अगर मंगलवार को 20 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आये तो मुंबई में लाकडाउन लगा दिया जाएगा। बीएमसी ने इसे लेकर सोमवार को नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है जिसके अनुसार किसी इमारत में 20 प्रतिशत लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर इमारत को सील कर दिया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List