
एक फोन कॉल ने उड़ाई मुंबई पुलिस की नींद
मुंबई जबलपुर के रहने वाले एक शख्स के कॉल ने गुरुवार को मुंबई रेलवे पुलिस की नींद उड़ा दी थी। दरअसल इस व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके यह बताया था कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और कुर्ला स्टेशन पर आतंकी बम धमाका कर सकते हैं
कंट्रोल रूम में आए इस कॉल को मुंबई रेलवे पुलिस ने बेहद गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। फोन आने के बाद से कई घंटों तक दोनों स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ की तरफ से सघन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि इस तलाशी अभियान में दोनों ही एजेंसियों को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
घंटों की मशक्कत और तलाशी अभियान के बाद मुंबई रेलवे पुलिस को यह समझ में आया कि उनके साथ किसी ने मजाक किया है। इसके बाद पुलिस में फोन करने वाले शख्स की छानबीन शुरू की पुलिस या पड़ताल में यह पता चला कि फोन करने वाला शख्स जबलपुर का रहने वाला है अब पुलिस उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जा सकती है।
पुलिस को जब यह फोन कॉल आया उसके बाद से लेकर देर रात तक रेलवे पुलिस ने यह तलाशी अभियान जारी रखा था। दोनों रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म और वहां से गुजरने वाली लंबी दूरी की गाड़ियों के अलावा ट्रेनों में यात्रा कर रहे कई मुसाफिरों के सामानों की भी तलाशी ली गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List