
उत्तर प्रदेश में नहीं दर्ज किये जा रहे कोरोना मामले: शिवसेना सांसद संजय राउत
Rokthok Lekhani
मुम्बई : शिवसेना सांसद एवं पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों को पंजीकृत न किये जाने का सोमवार को आरोप लगाया। श्री राउत ने पत्रकारों से कहा कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर लोग चिंतिंत और डरे हुए हैं लेकिन देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश जहां अगले महीने चुनाव होने हैं, वहां हर दिन के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नये मामले दर्ज नहीं हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के मुकाबले कोरोना वायरस की तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक है जो बहुत तेजी से बढ़ रही है। श्री राउत ने कहा कि अगले महीने पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर हमने गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस ने गोवा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है।
अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और अन्य क्षेत्रीय पार्टियों से इस बारे में वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा, “ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर के साथ हमारे अच्छे संबंध थे और हम उनके परिवार के संपर्क में हैं। ”
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List