
महाराष्ट्र : राशन आपूर्ति में बड़ी धांधली का खुलासा
Rokthok Lekhani
मुंबई : महाराष्ट्र में राशन आपूर्ति में धांधली का एक और नया मामला सामने आया है। इसका खुलासा राशन दुकानों से जुड़े व्यापारियों ने किया है। इस बारे में गृह राज्यमंत्री सतेज पाटील सहित संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से लिखित शिकायत की गई है।
यह धांधली पिछले कई वर्षों से चल रही है। दरअसल सरकारी गोदाम से राशन दुकानदारों तक खाद्यान्न पहुंचाने के लिए संबंधित सरकारी विभाग द्वारा ठेके पर नियुक्ति की जाती है। इसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है। राशन दुकानों तक सरकारी खाद्यान्न की आपूर्ति मुफ्त है।
मामला सामने आया है कि खाद्यान्न आपूर्ति करनेवाले ठेकेदार राशन पहुंचाने के नाम पर राशन दुकानदारों से पांच हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक पैसे वसूल कर रहे हैं। इसमें माथाडी कामगारों और माल ढुलाई करनेवाले मजदूरों के मेहनताने के खर्च का हवाला दिया जाता है। राशन दुकानदारों की समस्या को लेकर अब उनके पक्ष में मुंबई ठाणे राशन दुकान चालक मालक एसोसिएशन उठ खड़ी हुई है।
एसोसिएशन की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि समस्या का हल जल्द से जल्द नहीं निकाला गया तो राशन दुकानदारों का आक्रोश फैल सकता है और हम आंदोलन पर जा सकते हैं। राशन दुकानों से जुड़े कुछ और संगठनों ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई है।
चालक मालक एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन भाऊराव पाटील बताते हैं कि नियुक्त ठेकेदार राशन दुकानदारों से प्रति गोनी के पीछे 20 से 30 रुपए वसूल कर रहे हैं। जबकि निविदा में ऐसा कहीं कोई जिक्र नहीं है कि राशन दुकानदारों से खाद्यान्न आपूर्ति के पैसे लिए जाएं। इस गोरखधंधे में बड़े माफिया शामिल हैं। राज्य सरकार शीघ्र इस मामले को गंभीरता से ले। इसकी उच्च स्तरीय जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List