
मुंबई के कुर्ला में ‘बीफ’ के ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे दो लोगों पर हमला
On
मुंबई के कुर्ला इलाके में रविवार की तड़के कथित तौर पर ‘बीफ’ ले जा रहे एक ट्रक को रोकने की कोशिश कर रहे दो लोगों पर भीड़ ने हमला कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना कसईवाड़ा में हुई। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दंगा करने का मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘पशु कल्याण के लिये काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन के कर्मी आशीष बरीक और उनके सहयोगी ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को रोकने की कोशिश की जो कथित तौर पर बीफ लेकर जा रहा था।’’
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद भीड़ ने उन पर हमला किया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

प्रवर्तन निदेशालय धन शोधन के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को आज यानी सोमवार को मुंबई की एक...

Comment List