
दक्षिण मुंबई में एसआरपीएफ के जवान ने खुद को मारी गोली
मुंबई, दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को राज्य रिज़र्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी ली, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना एक सरकारी स्कूल में सुबह नौ बजकर 50 मिनट के करीब हुई। घायल जवान की पहचान पुष्कर शिंदे के तौर पर हुई है।
पुणे में एसआरपीएफ ग्रुप नंबर-2 से ताल्लुक रखने वाले शिंदे छह जनवरी से यहां मंत्रालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हैं। ड्यूटी खत्म करने के बाद वह बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक स्कूल गए थे, जहां वह बतौर संतरी तैनात थे अधिकारी ने बताया कि वह स्कूल के एक कमरे में अकेले थे, जब उन्होंने अपनी एसएलआर राइफल से अपनी गर्दन पर खुद को गोली मार ली। उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। शिंदे के यह कदम उठाने के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

1.jpg)
Comment List