
मुंब्रा में खड्डे का जिम्मेदार कौन ??
On
अफजल शैख
मुंब्रा शहर में सत्ता धारी पार्टी दावे तो बहुत करती है विकास के लेकिन क्या सच में विकास हुआ है मुंब्रा में??
मुंब्रा शहर में जैसे ही आप एंटर करते हो रोड पर वैसे ही बड़े बड़े विकास के दावे खोखले नजर आने लगते है खड्डों को देख के नेताओ का कहना है रोड पर एक भी खड्डे नही लेकिन आज मुंब्रा की शुरुवात ही खड्डों से होती है
आपको हम बताते है लगातार इस मुद्दे पर कई राजनेतिक पार्टी ने विरोध किया है मगर उसके बावजूद खड्डे भरने का नाम नहीं ले रहे क्या इस खबर के बाद इस मुद्दे पर कोई सोच विचार होगा
एआईएमआईएम के नेता जावेद सिद्दीकी ने अब इस मुद्दे पर प्रशासन से पत्र देकर खड्डों को भरने की अपील की है।
Tags:
Related Posts
Post Comment
Latest News

बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पुलिस कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई आदि...
Comment List